सेंसेक्स 721 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के पार हुआ बंद

Monday, Dec 26, 2022 - 03:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 4 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में शानदार बाउंसबैक देखने को मिल रहा है। निफ्टी, सेंसेक्स करीब 1.5% की बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई है जबकि रियल्टी, एनर्जी, मेटल सेक्टर 2% से ज्यादा ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी आई जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 60,566.42 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 207.80 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 18014.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

jyoti choudhary

Advertising