एंकर निवेशकों के जरिए BSE ने 373 करोड़ रुपए जुटाए

Saturday, Jan 21, 2017 - 04:30 PM (IST)

मुंबईः एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई लिमिटेड ने 23 जनवरी को अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने से पहले एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित करके 373 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है।  

बीएसई के अनुसार, उसने 25 एंकर निवेशकों को शुक्रवार 20 जनवरी को 46,28,158 शेयर आवंटित करके कुल 3,73,02,95,348 रुपए की पूंजी जुटाई। एंकर निवेशक वैसे संस्थागत निवेशक होते हैं, जिन्हें आईपीओ के खुलने से एक कारोबारी दिवस पहले शेयर आवंटित किए जाते हैं। बीएसई के प्रवर्तकों के 1,54,27,157 शेयर बाजार में जारी किए जाएंगे। आईपीओ 25 जनवरी को बंद होगा। 

बीएसई की आईपीओ के जरिए करीब 1,250 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की योजना है। उसने 2 रुपए अंकित मूल्य के शेयर का मूल्य दायरा 805-806 रुपए रखा है। एंकर निवेशकों को इस दायरे की उच्चतम सीमा 806 रुपए प्रति शेयर पर शेयर आवंटित किए गए हैं। 

देश में पहली बार कोई शेयर बाजार आईपीओ ला रहा है और इसे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आगामी 03 फरवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा। पूंजी बाजार नियामक सेबी के नियमों के तहत कोई भी शेयर बाजार अपने शेयर को स्वयं के प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध नहीं कर सकता है। बीएसई के 302 शेयरधारक हैं, जो आईपीओ के जरिए अपने शेयर बेचना चाहते हैं। 

सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज अपनी पूरी हिस्सेदारी यानी 4.70 प्रतिशत या 50 लाख 9 हजार शेयर बेचेगा। इसके अलावा एटीकस मॉरीशस 3.68 प्रतिशत, क्वांटम लिमिटेड, जेकेएफएफ वेंचर्स, एकैसिया बनयान पाटनर्स लिमिटेड, इंडिया होल्डिंग लिमिटेड और बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड ऐसे शेयरधारक हैं, जो आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, कम से कम 18 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी तथा इसी गुणांक में अधिक शेयर जारी किए जाएंगे। 

Advertising