बीएसई 359 अंक और निफ्टी 129 पॉइंट ऊपर खुला

Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:21 AM (IST)

मुंबईः बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 597.18 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 563.11 अंक तक और निफ्टी 152.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में बीएसई 522.01 अंक ऊपर 33,825.53 पर और निफ्टी 152.95 पॉइंट ऊपर 9,979.10 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद मंगलवार को दुनियाभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 267.63 अंक ऊपर 25,742.70 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.59 फीसदी बढ़त के साथ 56.33 अंक ऊपर 9,608.38 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.82 फीसदी बढ़त के साथ 25.09 पॉइंट ऊपर 3,080.82 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 10.00 अंक ऊपर 2,931.39 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।
 

jyoti choudhary

Advertising