सेंसेक्स ने लगाई 1031 अंकों की लंबी छलांग, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

Friday, Mar 31, 2023 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार के लिए चालू वित्त वर्ष का अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार खुशखबरी वाला रहा। लंबे समय बाद शेयर बाजार में बंपर तेजी लौटी। सभी सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 1031.43 अंक उछलकर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 264.70 अंकों की मजबूती के साथ 17,345.40 अंक पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पिछले कई महीने से शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। ऐसे में यह तेजी निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौटाएगा।

आज के कारोबार में शेयर बाजार में बंपर तेजी लौटने से निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। निवेशकों की संपत्ति एक दिन में 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गई। दरअसल, जब शुक्रवार को शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.54 लाख करोड़ रुपए था जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर बढ़कर 2.58 लाख करोड़ से अधिक हो गया। इस तरह एक झटके में निवेशकों की संपत्ति एक दिन में चार लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गई। 

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयर हरे निशान और 4 लाल निशान में रहे। सबसे बड़ी तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली। रिलायंस के शेयर 4.19 फीसदी चढ़कर 2229 रुपए पर पर बंद हुआ।
 

jyoti choudhary

Advertising