सेंसेक्स 503 अंक टूटा, निफ्टी 17400 के नीचे बंद

Monday, Dec 13, 2021 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला लेकिन ये तेजी बरकरार नहीं रह सकती और कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक टूट गया। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वो कारोबार के अंत तक जारी रहा। अंत में बीएसई का सेंसेक्स 503.25 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 143.05 अंक या 0.82 अंक फिसलकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ। 

इन कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे 
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमएंडएम निफ्टी के शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, विप्रो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के श्मिशेयर लाभ में रहे हैं। सेक्टरों में निफ्टी आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी ऊपर था।

317 अंक बढ़त से खुला था सेंसेक्स 
इससे पहले आज शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 107.80 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,619.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising