BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 195.21 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर

Friday, Jan 08, 2021 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 195.21 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी के रुख के चलते यह बढ़त हुई। 

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,95,21,653.40 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 471.31 अंक बढ़कर 48,564.63 के स्तर पर था। पिछले साल सेंसेक्स में 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि इस दौरान बाजार में जोरदार गिरावट और जोरदार तेजी, दोनों देखने को मिली। 

jyoti choudhary

Advertising