ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स 78,053 के स्तर, निफ्टी 23,721 के लेवल पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 03:36 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार ने आज आज यानी 25 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,066 और निफ्टी 23,715 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712 अंक उछला ये 78,053 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 183 अंकों की तेजी रही, ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बैंकिंग शेयर्स में सबसे तेजी रही। HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI करीब 2.5% चढ़े। वहीं मेटल, ऑटो और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिली।

एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही

  • बैंकिग शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। एक्सिस बैंक, HDFC और ICICI करीब 2.50% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। LT और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बाजार को बढ़ा रहे हैं।
  • एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.68% की तेजी है। साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.43% बढ़त है। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.45% की तेजी है।

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने ₹820.47 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹653.97 करोड़ के शेयर बेचें।
  • अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला कारोबार रहा। S&P 500 16.75 अंक और नैस्डैक में 192.54 अंक की गिरावट रही। वहीं, डाओ जोन्स में 260.88 अंक की तेजी रही।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 24 जून को शेयर मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 131 अंक की तेजी के साथ 77,341 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की बढ़त रही थी। ये 23,537 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News