सेंसेक्स 430 अंक टूटकर,78000 के लेवल से फिसला, निफ्टी 23600 के नीचे
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 11:14 AM (IST)
मुंबईः शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (9 जनवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 435 अंक की गिरावट के साथ 77,713 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 134 अंक की गिरावट है, ये 23,554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट देखने को मिल रही है।
NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो में 0.65% और ऑटो में 0.50% की तेजी है। जबकि अन्य सभी सेक्टर्स में गिरावट है। निफ्टी बैंक में 0.51, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.53 और निफ्टी PSU यानी सरकारी बैंकों के शेयर में 0.67 की गिरावट है।
कल शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ
सेंसेक्स कल यानी 8 जनवरी को 50 अंक की गिरावट के साथ 78,148 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 77,486 से 662 अंक संभला। वहीं निफ्टी भी 18 अंक (-0.08%) की तेजी के साथ 23,688 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी दिन के निचले स्तर 23,496 से 192 अंक रिकवर हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में तेजी और 28 में गिरावट देखने मिली। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा 2.16% गिरावट के साथ बंद हुआ।