सेंसेक्स 144 अंक गिरकर 60834 और निफ्टी 18093 पर खुला, मारुति सुजूकी के शेयरों में मजबूती

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 09:35 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार गिराव के साथ खुला। सेंसेक्स 144 अंक फिसल कर 60834, निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 18093 और बैंक निफ्टी 29 अंक गिर कर 42703 पर खुला। कल गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण आज मंथली एक्सपायरी है। दमदार नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी है. रिजल्ट से पहले Tata Motors में भी मजबूती दिख रही है। एशियन पेंट्स, HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स में गिरावट है। आज Tata Motors, Bajaj Auto, Cipla, Amara Raja Batteries, Dr Reddy जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। डॉलर के मुकाबले रुपए की आज मजबूत शुरुआत हुई। रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर खुला. कल यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News