सेंसेक्स पहली बार 71000 के पार, निवेशकों की पूंजी ₹2 लाख करोड़ बढ़ी

Friday, Dec 15, 2023 - 02:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के स्तर पर पहुंचने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से घरेलू बाजार में तेजी आई। BSE का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह के सौदों के दौरान 569.88 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 71,084.08 पर पहुंच गया। BSE सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया था।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सुबह के सौदों के दौरान लाभ में रहे।

Top Losers

नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

FII

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 

jyoti choudhary

Advertising