सेंसेक्स 376 अंक की तेजी के साथ 72,426 पर बंद, निफ्टी भी 129 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 16 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 376 अंक की तेजी के साथ 72,426 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 129 अंक की तेजी रही, ये 22,040 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। स्पाइसजेट के शेयर में 10.58% की तेजी देखने को मिली। दरअसल, स्पाइसजेट प्रोमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ गो एयर को खरीदने के लिए बोली लगाई है।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 15 फरवरी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 227 अंक की बढ़ोतरी के साथ 72,050 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी रही, ये 21,910 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। पेटीएम के शेयर में 5% की गिरावट देखने को मिली थी। पेटीएम के लोअर सर्किट को 10% से घटाकर 5% कर दिया था। वहीं मजबूत रिजल्ट के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में आज 6.81% की तेजी देखने को मिली थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News