BS-3 प्रतिबंध: दुपहिया वाहन उद्योग पर 600 करोड़ की चोट

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 10:35 AM (IST)

मुम्बई: बी.एस.-3 मानक वाले वाहनों पर प्रतिबंध के बाद 3 दिन तक ग्राहकों को दी गई छूट के कारण दुपहिया वाहन उद्योग को 600 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट के अनुसार उक्त नुकसान का बड़ा हिस्सा मूल उपकरण निर्माताओं (ओ.ई.एम.एस.) पर पड़ा हालांकि अनबिके वाहनों को बी.एस.-4 मानकों के अनुपालन वाले वाहनों में बदलने का विकल्प है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 30-31 मार्च 2017 के दौरान पेश की छूट से दुपहिया वाहन उद्योग सहित इसमें से बड़ा नुकसार ओ.ई.एम.एस. को होगा।’’ उल्लेखनीय है कि उचतम न्यायालय ने 29 मार्च को देश में बी.एस.3 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की बिक्री व पंजीकरण पर रोक लगा दी। यह रोक 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News