चने की बढ़ती खेती से दाल व्यापारियों की टूटी कमर

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में चने की बढ़ती खेती से दाल व्यापारियों की कमर टूट गई है। बढ़ती खेती से चने की कीमतें जमीन पर आ गई हैं। इंदौर में चने का दाम 3500 रुपये क्विंटल के स्तर पर आ गया है। ऐसे में पहले से किसानों से खरीद चुके व्यापारी अब खरीद मूल्य से करीब 1500 रुपये नीचे के भाव चना बेचने को मजबूर हैं।

दरअसल इस साल चने की रिकॉर्ड बुआई हुई है। अब तक 96 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में चने की खेती हो चुकी है। जो पिछले साल से करीब 14 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल भी चने की जोरदार पैदावार हुई थी। ऊपर से चने का भारी इंपोर्ट भी हो रहा है। ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों ने सरकार से चने के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News