शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 850 अंक चढ़कर हुआ बंद

Monday, Jan 09, 2023 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः बीते हफ्ते तीन दिनों की बड़ी गिरावट के बाद हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है। ग्लोबल संकेतों के चलते सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खिला और निवेशकों की खरीदारी के चलते ये तेजी बरकरार रही। सेंसेक्स फिर से 60,000 तो निफ्टी 18,000 के आंकड़ो को पार करने में कामयाब रहा। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 791 अंकों के उछाल के साथ 60,691 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230 अंकों की तेजी के साथ 18,089 अंकों पर बंद हुआ है। 

बाजार में इस शानदार तेजी में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुआ बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी, ऑटो, एनर्जी, मेटल्स, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है बाकि 27 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में 44 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 6 शेयर गिरकर बंद हुए।

jyoti choudhary

Advertising