Closing Bell: गिरावट पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स 874 अंक की बढ़त के साथ 79,468 पर बंद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:35 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) के लिए बुधवार (7 अगस्त) को दमदार शुरुआत हुई है। बाजार में आज दिनभर हरियाली रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक उछला और निफ्टी भी 300 अंक ऊपर था। कारोबार के अंत में 874 अंक के तेजी के साथ 79,468 और निफ्टी में भी 304 अंक की तेजी रही, ये 24,279 के स्तर पर बंद हुआ।
ओपनिंग में सेंसेक्स 972 अंक चढ़कर 79,565 पर खुला। निफ्टी 297 अंक चढ़कर 24,289 पर खुला और बैंक निफ्टी 538 अंक चढ़कर 50,286 पर खुला। आईटी इंडेक्स 2% तेजी पर था। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी। इसके अलावा, NBFCs ओर सरकारी शेयर भी बढ़िया उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।
टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर में तेजी
राजनीतिक अस्थिरता के चलते बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर संकट गहरा सकता है। ऐसे में इंटरनेशनल खरीदार भारत जैसे बाजारों का रुख कर सकते हैं। इस संभावना के चलते भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। एस पी अपैरल के शेयर में आज 10% से ज्यादा की तेजी है। इससे पहले कल भी इसका शेयर 20% चढ़ा था।
ये 10 शेयर बने रॉकेट
शेयर बाजार में तेजी के बीच बुधवार को जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें M&M Share 2.23%, Infy 2.19%, HCL Tech 2% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा Adani Ports Share में 1.55% और Tata Steel में भी 1.50% की तेजी देखने को मिली।
मिडकैप कंपनियों में शामिल Oil India Share 6.89%, Lupin Share 4.30% उछला। वहीं स्मालकैप कंपनियों के शेयरों की बात करें तो Mufti Share 10.25%, SPAL Share 8.96% और IFB India Share 7.57% की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 6 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 166 पॉइंट (0.21%) गिरकर 78,593 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 63 पॉइंट (0.26%) की गिरावट रही। ये 23,992 के स्तर पर बंद हुआ।