BPCL, एयर इंडिया का विनिवेश सितंबर तक, अक्टूबर के बाद आएगा LIC का आईपीओ

Wednesday, Feb 03, 2021 - 10:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इस साल अक्टूबर के बाद आने की संभावना है। एयर इंडिया और बीपीसीएल की बिक्री अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में हो जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। सरकार ने महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने से और परियोजनाओं का वित्त पोषण करने के लिए विनिवेश कार्यक्रम से अगले वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। 

सरकार इस वित्त वर्ष में शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया (एससीआई), आईडीबीआई बैंक लिमिटेड और दो अन्य सार्वजनिक बैंक को भी बेचना चाहती है। निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि सरकार ने वित्त विधेयक के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए आवश्यक विधायी संशोधन पेश किए हैं। 

मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए अगले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा है। सरकार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एयर इंडिया के लिए संभावित खरीददारों से रुचिपत्र प्राप्त हो चुके हैं। पांडे ने कहा, ‘‘एलआईसी संशोधन अधिनियम और आईडीबीआई बैंक में संशोधन अधिनियम को वित्त विधेयक-2021 में शामिल किया है। इसके लिए अलग से विधेयक नहीं आएगा। एलआईसी का आईपीओ अक्टूबर के बाद आएगा।'' दीपम सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी का प्रबंधन करता है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बीईएमएल, पवन हंस, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के रणनीतिक विनिवेश के साथ अगले वित्त वर्ष में एलआईसी का आईपीओ आएगा। एयर इंडिया, बीपीसीएल, पवन हंस, बीईएमएल, शिपिंग कॉर्प (एससीआई), नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड और फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) के निजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है।
 

jyoti choudhary

Advertising