अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 292 अंक चढ़कर हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 05:06 PM (IST)

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 292 अंक की तेजी आयी। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध फिलहाल थमने से वैश्विक स्तर पर निवेशकों को थोड़ी राहत मिली जिसका बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कारोबार के दौरान 370 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 291.86 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,686.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,764.82 तथा नीचे में 39,541.09 तक गया। 

PunjabKesari

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.75 अंक अर्थात 0.65 प्रतिशत उछलकर 11,865.60 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 11,884.65 तथा नीचे में 11,830.80 अंक तक गया। सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वालों में टाटा मोटर्स, बजाज आटो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें 3.23 प्रतिशत तक की तेजी आयी।
 

Image result for china america
वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी, एचसीएल टेक, मारुति, एचयूएल, एशियन पेंट्स और वेदांता में 3.99 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आयी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने व्यापार शुल्क पर बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति जतायी है। कारोबारियों के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच भी व्यापार मुद्दों को लेकर चिंता दूर होने से कारोबारी धारणा को बल मिला। 
PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने शुक्रवार को जी-20 बैठक में द्विपक्षीय व्यापार मसलों को सुलझाने के लिये अपने वाणिज्य मंत्रियों की जल्दी बैठक पर सहमति जतायी। इसके अलावा आगामी बजट में सुधारों की उम्मीद से भी बाजार में उत्साह है। एशिया में चीन और जापान में शेयर बाजारों में तेजी रही जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News