शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:23 AM (IST)

मुंबईः आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 36.20 अंक यानि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 36,480.84   पर और निफ्टी  8.30 अंक यानि 0.08   प्रतिशत बढ़कर 10,931.05   पर  खुला। कल शेयर बाजारों में मंगलवार को पांच दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गय। निवेशकों द्वारा धातु, वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख से यहां बाजार नीचे आ गए। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 और 2020 के वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर दिया है, जिससे बाजार दबाव में रहे।  

बीएसई में सुबह के सत्र में सन फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियलटी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशाना में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में 4.31 फीसदी, कोटक बैंक में 1.66 फीसदी, ओएनजीसी में 0.86 फीसदी, एलऐंडटी में 0.40 फीसदी और एसबीआई के शेयर में 0.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, यस बैंक के शेयर में 1.48 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.34 फीसदी, मारुति में 1.04 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.02 फीसदी, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 1.00 फीसदी की गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 पर खुलने के बाद 71.47 तक लुढ़क  गया।कारोबार के दौरान एक डॉलर का मूल्य 71.47 रुपये हो गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक टूटकर 36,444.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.10 अंक के नुकसान से 10,922.75 अंक पर आ गया। बाजार में हालिया तेजी के बाद निवेशक मुनाफा काट रहे हैं। हालांकि, कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने से व्यापक धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स 36,649.92 अंक पर मजबूत रुख से खुलने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा भागीदारों की लिवाली से 36,650.47 अंक के उच्चस्तर तक गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News