अक्षय तृतीया की खरीदारी से सोने की कीमतों में उछाल, जानें कितने बढ़े दाम?

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर अक्षय तृतीया के त्योहार के मद्देनजर होने वाली खरीदारी ने लगातार तीन दिन से गिरावट में रहने वाले सोने को उबार लिया। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए चमककर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने और सुस्त औद्योगिक मांग से चांदी पर दबाव बना रहा और यह 300 रुपए लुढ़ककर लगभग डेढ़ माह के निचले स्तर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अमरीकी सोना वायदा में उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 4.23 डॉलर लुढ़ककर 1,264 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर फिसलकर 17.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। हालांकि, जून का अमरीकी सोना वायदा 1.2 डॉलर उछलकर1,265.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करसुधार नीतियों को लेकर जारी संशय के कारण अमरीका में सोना वायदा कारोबार का रुख सकारात्मक बना हुआ है।

सोना स्टैंडर्ड की कीमत में बढ़त
अक्षय तृतीया त्योहार के मद्देनजर खुदरा खरीदारी बढ़ने की संभावना से सर्राफा कारोबारियों ने अपनी मांग बढ़ा दी है जिससे लगातार तीन दिन की गिरावट से उबर कर सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की बढ़त के साथ 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना वायदा भी इतना ही चढ़कर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए के भाव टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News