सोने-चांदी की कीमत में उछाल, खरीदने से पहले चेक करें रेट्स

Monday, Apr 26, 2021 - 02:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड वायदा का भाव सुबह 47604 रुपए प्रति दस ग्राम खुला। बता दें कि इससे पहले वायदा कारोबार में सोना 47532 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर खुला था। 

बता दें कि सुबह दस बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 47599 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। यही नहीं सोने के साथ-साथ चांदी वायदा में भी बढ़त दिखाई दी। एमसीएक्स पर सोमवार को मई सिल्वर वायदा भाव 412 रुपए तेज होकर 69086 रुपए प्रति किलो पर खुला। 

वहीं शुक्रवार को चांदी वायदा का बंद भाव 68674 रुपए प्रति किलो था। इधर हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 24 रुपए की गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद सोने का हाजिर भाव 47273 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था।  

इसके अलावा शुक्रवार को चांदी की कीमत में 909 रुपये की गिरावट देखी गई थी। इसके बाद चांदी का हाजिर भाव 68062 रुपए प्रति किलो हो गया। पिछले सत्र में चांदी 68971 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में  सोना 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने लगा है। सोने की कीमत 1,778 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 5 अप्रैल को 1,777 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यह एक समय 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था।
 

jyoti choudhary

Advertising