सोने में उछाल, कच्चे तेल में कमजोरी

Monday, Sep 04, 2017 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया के छठी बार न्यूक्लियर टेस्ट पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भड़क गए हैं, उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया ही नहीं उसके साथ कारोबार करने वाले देशों पर भी आर्थिक प्रतिबंध लग सकता है। इन खबरों के साथ बनी ग्लोबल अनिश्चितता के बीच सोने का चमक बढ़ गई है और सोना करीब 1 फीसदी उछल कर 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस बीच कच्चे तेल में 0.68 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 29800 रुपए
स्टॉपलॉस- 29650 रुपए
लक्ष्य- 3020 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 3000 रुपए
स्टॉपलॉस- 2950 रुपए
लक्ष्य- 3120 रुपए

Advertising