फेस्टिव सीजन में कर्जदारों को नहीं मिली राहत, रेपो रेट 5.5% पर बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौजूदा रेपो दर 5.5% पर बनी रहेगी। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण उपलब्ध कराता है।

आरबीआई ने आखिरी बार जून 2025 में 50 आधार अंकों की कटौती की थी, जबकि अगस्त में दरें अपरिवर्तित रखी गई थीं। इस वर्ष अब तक कुल 1% की कटौती हो चुकी है।

MPC क्या है?

यह RBI गवर्नर की अध्यक्षता में छह सदस्यों का एक विशेष पैनल है। इसका मुख्य काम भारत की प्रमुख ब्याज दरों, जैसे रेपो दर, पर फैसला लेना होता है। यह समिति नियमित रूप से बैठक करती है ताकि देश की आर्थिक स्थिति के अनुसार सही मौद्रिक नीति तय की जा सके। रेपो रेट कम होने से होम लोन समेत सभी तरह के लोन सस्ते हो जाते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News