BOI ने ग्राहकों को दिया झटका, घटाईं ब्याज दरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपए तक के बचत बैंक खातों में जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज की दर 0.50 फीसदी कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी है। हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की बचत बैंक खाते की राशि पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘बैंक बचत-बैंक खाते पर आज से दो स्तरीय ब्याज दर लागू कर रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे पहले 31 जुलाई को बचत बैंक खाते पर ब्याज घटाया था। उसने ऐसे खातों में एक करोड़ रुपए या उससे कम की जमा राशि पर ब्याज 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। उसके बाद एक्सिस बैंक और एच.डी.एफ.सी. बैंक जैसे निजी बैंकों ने भी बचत बैंक खातों पर ब्याज दर कम कर दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक भी ब्याज दर घटा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News