ब्लैकरॉक ने एस्कॉर्ट्स में हिस्सेदारी घटाई, करीब 700 करोड़ रुपए के शेयर बेचे

Monday, Sep 23, 2019 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्लैकरॉक ने इंजीनियरिंग और कृषि उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी घटाते हुए बाजार में 700 करोड़ रुपए में कंपनी के 4.41 लाख शेयर बेचे हैं। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ब्लैकरॉक की पहले एस्कॉर्ट्स में 3.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो घटकर 2.84 प्रतिशत रह गई है। ब्लैकरॉक ने 19 सितंबर 2019 को ये शेयर बेचे।

एस्कॉर्ट्स के शेयरों का यह सौदा औसत मूल्य के आधार पर 19 सितंबर को 15,857.07 रुपए प्रति शेयर पर किया गया। इस आधार पर अनुमान है कि ये सौदा 699.51 करोड़ रुपए में हुआ। बहरहाल, बीएसई में एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 5.66 प्रतिशत तेजी के साथ 18,853.20 रुपए के भाव पर कारोबार हो रहा था।

jyoti choudhary

Advertising