Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार कीमत 106,000 डॉलर के पार, Google को पछाड़ने के करीब

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (cryptocurrency bitcoin) में आज शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बिटकॉइन की कीमत 1,06,000 डॉलर के पार पहुंच गई है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 90 लाख रुपए के बराबर है। बिटकॉइन का मार्केट कैप अब 2.1 ट्रिलियन डॉलर हो गया है और वह गूगल को पछाड़ने से मात्र 10% दूर रह गया है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट का मार्केट कैप 2.332 ट्रिलियन डॉलर है और यह दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि नए साल में बिटकॉइन की कीमत 2,00,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। 

यह भी पढ़ें: सोने और चांदी ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, 2024 का प्रदर्शन ऐतिहासिक

बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भी तेजी आई है। इसकी वजह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान है। उन्होंने संकेत दिया है कि वह ऑयल रिजर्व की तरह देश में Bitcoin रिजर्व बनाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत के बाद से ही बिटकॉइन को पंख लग गए हैं। उन्हें क्रिप्टोकरेंसीज का प्रबल समर्थक माना जाता है। चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि वह अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाना चाहते हैं। 5 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद से बिटकॉइन में 50 फीसदी तेजी आई है।

यह भी पढ़ें: इस IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन निवेशकों पर बरसा धन, हुआ दोगुना फायदा

कहां तक पहुंचेगी कीमत

Bitcoin के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में Ethereum करीब 3% की तेजी के साथ 4,014 डॉलर पर पहुंच गया। इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप बढ़कर $3.8 ट्रिलियन पहुंच चुका है। जानकारों का मानना है कि 2025 के अंत तक बिटकॉइन की कीमत 200,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। बिटकॉइन की कीमत 5 दिसंबर को पहली बार 100,000 डॉलर के पार पहुंची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News