कम्पनी रिजल्ट्सः बिड़ला कारपोरेशन का शुद्ध लाभ 94 करोड़

Wednesday, Aug 10, 2016 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमेंट कम्पनी बिड़ला कारपोरेशन का एकल शुद्ध लाभ 30 जून, 2016 को समाप्त तिमाही में 3 गुना बढ़कर 94.33 करोड़ रुपए हो गया। बिड़ला कारपोरेशन ने बी.एस.ई. को सूचित किया है कि कम्पनी ने गत वर्ष समान तिमाही में 24.95 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कम्पनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 893.57 करोड़ रुपए हो गई। 

अडाणी ट्रांसमिशन
अडाणी समूह की इकाई अडाणी ट्रांसमिशन का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 3 गुना बढ़कर 122.71 करोड़ रुपए रहा। अडाणी ट्रांसमिशन ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कम्पनी को 30.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी की कुल परिचालन आय 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में 632.01 करोड़ रुपए रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 468.15 करोड़ रुपए थी।

सिटी यूनियन बैंक 
सिटी यूनियन बैंक को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में एकल आधार पर 123.53 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 111.56 करोड़ रुपए से 10.72 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल एकल आय पिछले वित्त वर्ष के 810.93 करोड़ रुपए से 8.93 प्रतिशत बढ़कर 883.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई है। उसकी समग्र गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) 2.41 से बढ़कर 2.62 प्रतिशत हो गई है। शुद्ध एन.पी.ए. भी 1.53 से बढ़कर 1.59 फीसदी पर पहुंच गया है। 

थरमैक्स का शुद्ध लाभ घटा  
ऊर्जा और पर्यावरण समाधान प्रदाता थर्मेक्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 10.3 प्रतिशत घटकर 48.96 करोड़ रुपए रहा। थरमैक्स लि. ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में कम्पनी का शुद्ध लाभ 54.64 करोड़ रुपए था। कम्पनी की आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 18.5 प्रतिशत घटकर 1,002.13 करोड़ रुपए रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 1,230.69 करोड़ रुपए थी। 

राजेश एक्सपोर्ट्स
स्वर्ण आभूषण एवं अन्य उत्पाद बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.81 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 269.91 करोड़ रुपए तथा आमदनी लगभग 4 गुनी होकर रिकॉर्ड 58,917 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 237.16 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी समग्र आय में 289.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 15,144.26 करोड़ रुपए थी जो इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 58,916.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 

Advertising