देश के लिए बड़े बदलाव, वैश्विक महाशक्ति बनने का समय: उद्योग जगत

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार के सत्ता में लौटने की उम्मीद से उद्योग जगत के प्रमुख उद्योगपतियों का कहना है कि यह भारत के लिए बड़े बदलाव का समय है। भारत वैश्विक महाशक्ति बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सत्ता में काबिज होने जा रही है। उद्योग जगत के जाने-माने नाम आदि गोदरेज, अनिल अग्रवाल और उदय कोटक का कहना है कि भारत के लिए वैश्विक महाशक्ति बनने के उसके लक्ष्य को हासिल करने के वास्ते यह बड़े बदलाव का समय है। 
महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने चुनाव में महिलाओं, युवा मतदाताओं और नए मतदाताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आने वाले समय में वही भारत के भविष्य की तस्वीर बनाएंगे।’’ 

PunjabKesari

भारत को आर्थिक वृद्धि की यात्रा में तेजी से आगे बढऩे में मिलेगी मदद 
वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘मन को प्रसन्न करने वाले रुझान आ रहे हैं, लोकतंत्र की जीत हुई है। भारत के उन लोगों को बधाई जिन्होंने विकास के लिए मतदान किया।’’ मोदी को बधाई देते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी नई प्रगतिशील पारी के लिए कदम बढ़ाया है, उनकी दूरदृष्टि से भारत को आॢथक वृद्धि की यात्रा में तेजी से आगे बढऩे में मदद मिलेगी।’’ जाने-माने बैंकर उदय कोटक ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया जारी करते हुए ट््वीट किया, ‘‘भारत के बदलाव का समय, गहरे सुधार का समय। मैंने अपने जीवनकाल में ही वैश्विक सुपरपावर बनने का सपना देखा है। नरेन्द्र मोदी, भाजपा और राजग को हाॢदक बधाई।’’

PunjabKesari

GDP में और सुधार लाने पर होगा काम
प्रमुख उद्योगपति और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि नई सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में और सुधार लाने पर काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी कर के मामले में भी इसी तरह का एक कदम उठाए जाने की जरूरत है। कंपनी कर को कम करने की जरूरत है। सरकार ने हालांकि, वादा किया है कि वह इसे घटाकर 25 प्रतिशत पर लाएंगे।’’ 

PunjabKesari

रोजगार के लिए लेनी होगी जिम्मेदारी: पनगढिय़ा
नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा ने भी कहा कि यह बड़े सुधारों को आगे बढ़ाने और देश में बड़े बदलाव लाने का समय है। सरकार को व्यवसाय और उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल बनाना चाहिए और उच्च उत्पादकता वाले रोजगार के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आम चुनाव परिणाम में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भारी बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार एक और कार्यकाल के लिए सत्ता में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News