भूषण स्टील का शुद्ध घाटा 656.21 करोड़ रुपए

Sunday, Sep 11, 2016 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः भूषण स्टील का वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध घाटा कुछ कम होकर 656.21 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 728.16 करोड़ रुपए था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस अवधि में कुल एकल आय 3,364.95 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,308.14 करोड़ रुपए थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च 2,852.65 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि 3,026.57 करोड़ था। 

जेपी इंफ्राटेक को घाटा 
निर्माण क्षेत्र की कंपनी जेपी इंफ्राटेक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 35.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 20.8 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। नियामक को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय 1,099.3 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 514.5 करोड़ रुपए थी। 

शोभा को 35.9 करोड़ रुपए का मुनाफा 
रियल्टी क्षेत्र की कंपनी शोभा का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 35.9 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 35.2 करोड़ रुपए था। नियामक को दी जानकारी में बैंगलूर की इस कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय 578.2 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 463.9 करोड़ रुपए थी।  इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 485.8 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 363.2 करोड़ रुपए था। शोभा के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जे सी शर्मा ने कहा, ‘‘वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 8,09,249 वर्गफुट की नई बिक्री की है। इसमें कंपनी को 5,806 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से 4.70 अरब डॉलर का बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ।’’ 

Advertising