बीएचईएल को 457.2 करोड़ का मुनाफा

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएचईएल को 457.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 215.5 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की आय 3.7 फीसदी बढ़कर 10,144 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की आय 9,779.5 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का एबिटडा 568.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,231.5 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का एबिटडा मार्जिन 5.8 फीसदी से बढ़कर 12.1 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल की अन्य आय 2,812 करोड़ रुपए से घटकर 1,906 करोड़ रुपए रही है। साल दर साल आधार कंपनी की कर खर्च 53 करोड़ रुपए से बढ़कर 682 करोड़ रहा है।

वहीं, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की पावर रेवेन्यू 2.5 फीसदी बढ़कर 8,308 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पावर रेवेन्यू 8,109 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का पावर एबिटडा 1,129 करोड़ रुपए से बढ़कर 909.4 करोड़ रुपए रहा है।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की इंडस्ट्री रेवेन्यू 1,765.3 करोड़ रुपए से घटकर 1,520.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का इंडस्ट्री एबिटडा मार्जिन 268.2 फीसदी से घटकर 57.1 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News