भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने पहली छमाही में 1,574 करोड़ रुपए की प्रीमियम आय अर्जित की
punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 04:51 PM (IST)

मुंबईः गैर-जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान उसकी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) मामूली गिरावट के साथ 1,574 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की जीडब्ल्यूपी 1,586 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते प्रीमियम आय में मामूली गिरावट हुई। हालांकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान बीमा कंपनी को 95 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 90 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।