3 अक्टूबर को आएगी भारत-22 ETF की चौथी खेप, 8 हजार करोड़ रुपए मिलने का अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार तीन अक्टूबर को भारत-22 ईटीएफ की चौथी खेप पेश करेगी। इससे निवेशकों से आठ हजार करोड़ रुपए तक जुटाए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एंकर निवेशकों के लिए तीन अक्टूबर को खुलेगा। अन्य संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के लिए यह चार अक्टूबर को खुलेगा।

निवेशकों को इश्यू की कीमत पर तीन प्रतिशत का छूट मिलेगा। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस पेशकश का मूल इश्यू आकार दो हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसके साथ अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपए बढ़ाने का विकल्प होगा।'' सरकार अब तक भारत-22 ईटीएफ से करीब 35,900 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। नवंबर में 2017 में 14,500 करोड़ रुपए, जून 2018 में 8,400 करोड़ रुपए और फरवरी 2019 में 13 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News