Bank Holiday on Wednesday: बुधवार 5 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक, जानें क्यों नहीं होगा बैंकों में कामकाज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर में 5 फरवरी को छुट्टी नहीं दी गई है। इंडसएंड बैंक के ब्रांच हेड ने बताया कि दिल्ली में चुनावों के कारण बुधवार को सभी बैंक ब्रांच बंद रहेंगी लेकिन यह छुट्टी सिर्फ दिल्ली तक सीमित रहेगी और देश के बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

5  फरवरी को बंद रहेंगे बैंक

बुधवार 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। दिल्ली की 70 सीटों में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखने वाली है। RBI जिस राज्य में चुनाव होते हैं, वहां बैंकों को बंद रखती है। हालांकि, RBI की वेबसाइट पर अभी तक 5 फरवरी को दिल्ली में बैंक बंद रखने का कोई अपडेट नहीं है। RBI ने अपने कैलेंडर में बैंकों को दिल्ली में 5 फरवरी की छुट्टी नहीं दी है। दिल्ली में इंडसएंड बैंक के ब्रांच हेड ने बताया की 5 फरवरी को दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे। छुट्टी वाले दिन जब बैंक बंद भी होते हैं तो ग्राहक बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं।

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान

  • बुधवार, 5 फरवरी: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण बंद रहेंगे बैंक।
  • मंगलवार, 11 फरवरी: चेन्नई में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 12 फरवरी: शिमला में संत रविदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

  • 8 और 9 फरवरी: दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
  • रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
  • शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News