लोकसभा चुनावों के कारण आज इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपको आज बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, आज (20 मई को) देश के 49 शहरों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल आज 20 मई को देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के मतदान हो रहे हैं। इसके चलते कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक ब्रांच जाने के बजाए ऑनलाइन ही अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा लें। RBI ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां बैंक बंद रहेंगे।

आज इन शहरों में हो रहे हैं चुनाव 

देश में सोमवार को महाराष्ट्र के धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण। वहीं उत्तर प्रदेश में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर। ओडिशा में बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का। झारखंड में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग। पश्चिम बंगाल में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू-कश्मीर में बारामूला और लद्दाख में वोट डाले जाएंगे।

इस महीने इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे बैंक

23 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बंद रहेंगे। 
25 मई को चौथे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। 
26 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News