कल यानि बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें 12 फरवरी को क्यों है छुट्टी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 10:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार 12 फरवरी को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में कई ग्राहकों के मन में सवाल है कि बुधवार को बैंक किस कारण बंद है। यहां आपको बता रहे हैं बैंक बुधवार को बैंक हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे। बैंक बाकी सभी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI की पूरी लिस्ट।

गुरु रविदास जयंती उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह दिन संत गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने से लोगों को पहले या बाद में अपना काम निपटाना होगा।

फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान 

मंगलवार, 11 फरवरी: चेन्नई में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार, 12 फरवरी: शिमला में संत रविदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News