अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करे लें छुट्टियों की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 03:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगस्त माह शुरू होने वाला है, ऐसे में बहुत सारे लोगों ने अगस्त में बैंक के कई काम करवाने की योजना बनाई होगी। बैंक जाने से पहले हम आपको बता दें कि अगले महीने किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसमें से 7 दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं। ये अवकाश 13, 16, 19, 20, 21, 23, 30 और 31 तारीख को हैं। 

एक अगस्त, 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 14 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार है और 28 अगस्त को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।  

तारीख  अवसर
13 अगस्त पेट्रियट्स डे
16 अगस्त पारसी न्यू ईयर (शहंशाही)
19 अगस्त मुहर्रम (आशूरा)
20 अगस्त मुहर्रम/पहला ओणम
21 अगस्त तिरुवोणम
23 अगस्त श्री नारायणा गुरु जयंती
30 अगस्त जन्माष्टमी (श्रावण वड़ -8)/कृष्ण जयंती
31 अगस्त श्री कृष्ण अष्टमी

नोट: इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News