खुदरा ऋण को रेपो दर से जोड़ेगा बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Monday, Aug 26, 2019 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रविवार को कहा कि वह अपने खुदरा ऋण को रेपो दर से जोड़ेगा। बैंक ने बयान जारी कर कहा, ''आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए नया दर एक सितंबर, 2019 से प्रभावी होगा। वर्तमान में यह नए ग्राहकों के लिए है और तय समय में इसे वर्तमान ग्राहकों के लिए भी प्रभावी बनाया जाएगा।'' उसने कहा है कि बैंक पहले ही आवासीय ऋण को रेपो दर से जोड़ चुका है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि खुदरा ऋण को रेपो दर से जोड़कर बैंक ब्याज दर से जुड़े लाभ को सीधे ग्राहकों को पहुंचाएंगे। वृद्धि को मजबूती देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कई कदम उठाए जाने की घोषणा की थी। इसके तहत उन्होंने कहा था कि बैंक रेपो दर और अन्य कारकों से जुड़े ऋण उत्पाद पेश करेंगे। इससे आवास, वाहन और खुदरा कर्ज के लिए ईएमआई में कमी आएगी। 

jyoti choudhary

Advertising