BOI को 1505 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 01:27 AM (IST)

मुम्बई: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने दिसम्बर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1505.58 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दिखाया है। वसूल नहीं हो रहे कर्जों के लिए अधिक प्रावधान करने के कारण उसे घाटे का सामना करना पड़ा है। गत वर्ष अक्तूबर-दिसम्बर तिमाही में बैंक को 1733.80 का शुद्ध लाभ हुआ था। 

 
बैंक की कुल आय 1 वर्ष पहले की इसी अवधि के 11,947.45 करोड़ रुपए की तुलना में घट कर 11,086.95 रही। वहीं सकल एन.पी.ए. कुल ऋण के 9.18 प्रतिशत तक पहुंच गया जो 4.07 प्रतिशत पर था। इसी तरह शुद्ध एन.पी.ए. 2.50 प्रतिशत की तुलना में बढ़ कर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News