बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्याज दर, महंगे हो जाएंगे सभी प्रकार के लोन

Saturday, May 04, 2019 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। BoB ने शनिवार को कहा कि वह MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहा है। यह बढ़ोतरी 7 मई 2019 से लागू होगी। 

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद एक साल से अधिक अवधि के लोन के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है। इसी प्रकार एक माह से तीन माह की अवधि के लिए ब्याज दर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी हो गई है। वहीं, 6 महीने की अवधि के लिए नई ब्याज दर 8.65 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए नई ब्याज दर 8.70 फीसदी होगी। 

jyoti choudhary

Advertising