बैंक ऑफ अमेरिका ने दिसंबर तक निफ्टी लक्ष्य घटाकर 16,000 अंक किया

Wednesday, May 18, 2022 - 01:40 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने निफ्टी में ‘रिर्टन' अनुमान को घटाते हुए साल के अंत में इसके 16,000 अंक पर रहने की आशंका जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने रेपो दर में अनुमान से पहले ही बढ़ोतरी और लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को देखते हुए अपने अनुमान में यह बदलाव किया है। 

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बाजार से सपाट ‘रिटर्न' की उम्मीद है। इसलिए दिसंबर में एनएसई निफ्टी के 17,000 अंक पर बंद होने के पिछले अनुमान को घटाकर 16,000 अंक कर दिया गया है। इसके साथ ही उसने यह भी चेतावनी दी है कि बहुत खराब स्थिति रहने पर दिसंबर तक निफ्टी में 15 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट आने के साथ ही सूचकांक 13,700 अंक के स्तर पर रह सकता है। कई नई ऊंचाइयों को छूने के बाद शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ था। कैलेंडर वर्ष 2021 में इसमें 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

jyoti choudhary

Advertising