बैंक घोटाला: स्टर्लिंग बायोटेक की 4700 करोड़ की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5,300 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में वडोदरा की स्टर्लिंग बॉयोटेक समूह की 4,700 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को आज जब्त कर लिया जिसमें समूह के कई संयंत्र, एक फार्म हाउस, मुंबई, अहमदाबाद और वडोदरा में फ्लैट, महंगी कारें, महंगी घड़यिां आदि शामिल हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी देश से फरार हो चुके हैं।

समूह के प्रवर्तकों पर बैंक ऋण के दुरुपयोग के लिए देश-विदेश में 300 से अधिक फर्जी और बेनामी कंपनियां बनाने के आरोप हैं। पिछले वर्ष अक्तूबर में स्टर्लिंग बायोटेक के प्रवर्तकों नितिन और चेतन संदेसरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उस मामले में ईडी हवाला लेनदेन की जांच कर रहा है।  

ईडी ने समूह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज 4 हजार एकड़ की अचल संपत्ति, प्लांट मशीनरी, करीब दो सौ बैंक खाते, 6.67 करोड़ रुपए के शेयर, कई महंगी कारें, महंगी घड़यिां, अंगूठियां आदि जब्त की है। उसने गुजरात के अमपाड़ में कंपनी के प्रवर्तकों के एक फार्म हाउस, अहमदाबाद, वडोदरा और मुंबई में फ्लैट, तमिलनाडु के ऊंटी स्थित संयंत्र को भी जब्त कर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News