अक्टूबर में MSME को बैंक क्रेडिट में 14% की बढ़ोतरी: RBI डेटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में प्राथमिक क्षेत्र ऋण के तहत एमएसएमई को बैंक क्रेडिट में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह ₹26.34 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल अक्टूबर में ₹23.11 लाख करोड़ था। अक्टूबर में एमएसएमई को दिया गया ऋण भारत के कुल गैर-खाद्य क्रेडिट ₹167 लाख करोड़ का 15.7 प्रतिशत था, जो पिछले साल अक्टूबर में 15.5 प्रतिशत था।

सूक्ष्म और लघु उद्यमों को प्राथमिक क्रेडिट में वृद्धि

एमएसएमई क्षेत्र में सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSEs) को प्राथमिक क्रेडिट में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो ₹20.76 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह ₹18.49 लाख करोड़ था। इसी तरह, मध्यम उद्यमों को ऋण में 20.8 प्रतिशत का उछाल आया और यह ₹5.57 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹4.61 लाख करोड़ था।

ऋण में आगे और वृद्धि की संभावना

एमएसएमई के लिए बैंक अगले कुछ समय में एक नए क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल पर काम कर रहे हैं, जिसमें डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर ऋण प्रदान किया जाएगा, जो पारंपरिक संपत्ति या टर्नओवर के आधार पर ऋण देने के तरीकों से हटकर होगा।

आर्थिक मंत्री का बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवंबर में एक कार्यक्रम में कहा था कि बजट में घोषित ₹100 करोड़ का क्रेडिट गारंटी स्कीम जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को MSME मंत्रालय और बैंकों के माध्यम से लागू किया जाएगा।”

वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने बैंकों से कहा कि वे वित्तीय वर्ष 2025-26 में एमएसएमई को ₹6.12 लाख करोड़ और FY27 में ₹7 लाख करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य रखें।

आरबीआई उप-गवर्नर की सलाह

आरबीआई के उप-गवर्नर स्वामीनाथन जे ने पिछले महीने एमएसएमई से अपील की थी कि वे अपने व्यवसायों को औपचारिक बनाएं, ऋण शुचिता बनाए रखें और वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार के लिए क्षमता निर्माण में निवेश करें, ताकि बेहतर वित्तीय पहुंच प्राप्त की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News