नोटबंदी से अर्थव्यवस्था डिजिटलीकरण की दिशा में बढ़ी: जेतली

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 09:02 AM (IST)

वॉशिंगटन: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली ने कहा कि सरकार को पता था कि नोटबंदी से भारत में नगद की किल्लत हो जाएगी, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़े और ठोस कदम जैसे दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे।

एक इंटरव्यू में जेतली ने कहा, ‘‘हमें इस तथ्य के बारे में पता था कि नोटबंदी के कारण नगद की किल्लत का एक या दो तिमाही तक हम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ दीर्घकालिक लाभ भी देखे गए थे।’’ जेतली से जब पूछा गया कि क्या नोटबंदी सफल रही, तो इस पर उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़े और ठोस कदम देखने को मिले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News