इन लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते पर भी लगी रोक, जानिए क्या है सरकार का आदेश

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 03:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आंध्र प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA) जुलाई 2021 तक फ्रीज कर दिया गया है। राज्‍य सरकार ने DA के साथ-साथ पेंशनरों को मिलने वाले Dearness Relief (DR) को भी रोक दिया है। राज्‍य सरकार ने यह आदेश 6 नवंबर को जारी किया है।

सरकारी आदेश के मुताबिक DA और DR पर रोक के साथ ही इसका कोई बकाया भी नहीं दिया जाएगा यानि कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक बकाया भी नहीं मिलेगा। हालांकि 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 के DA/DR की दर को आगे रीस्‍टोर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी 2021 से पुराने वाहनों के लिए भी जरूरी हुआ FASTag 

सभी सरकारी कर्मचारी शामिल
डक्‍कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कोई भी एरियर नहीं दिया जाएगा. यह आदेश टीचिंग और नॉन टीचिंग स्‍टाफ पर लागू होगा. इसमें ज्‍यूडिशियल स्‍टाफ, जिला परिषद, म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन और दूसरे सरकारी कर्मचारी भी आएंगे।   

यह भी पढ़ें-  एप्पल इंडिया का रेवेन्यू 29% बढ़कर 13,756 करोड़ रहा, कई गुना बढ़ा मुनाफा

Lockdown में लगी थी रोक
बता दें कि Covid 19 में Lockdown लागू होने के बाद ही केंद्र सरकार ने यह आदेश जारी किया था। इसके बाद राज्‍य सरकारों ने इस पर अपने यहां अमल किया। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है। इसके साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें-  क्रेडिट कार्ड की आड़ में हो रही धोखाधड़ी, World Bank ने किया अलर्ट

37000 करोड़ रुपए की होगी बचत
इस फैसले से सरकार को FY 2021-2022 में कुल 37000 करोड़ रुपए की बचत होगी। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA मार्च 2020 में बढ़ा था, जिसकी रकम 1 जनवरी 2020 से मिलना तय हुई थी। अब उनका DA 1 जुलाई 2021 के बाद ही बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News