बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का मुनाफा 10% बढ़कर 2,138 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,138 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,943 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बीएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 31,480 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल समान तिमाही में यह 23,280 करोड़ रुपए थी। 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 25,514 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 18,157 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फिनसर्व की अनुषंगी कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 576 करोड़ रुपए हो गया। एक अन्य अनुषंगी इकाई बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा सालाना आधार पर 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपए हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News