बजाज एनर्जी को सेबी से 5,450 करोड़ रुपए का IPO लाने की मंजूरी

Wednesday, Sep 04, 2019 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज एनर्जी को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की अनुमति मिल गई है। इससे कंपनी के अनुमानित 5,450 करोड़ रुपए जुटाने की संभावना है। कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे। सेबी ने 30 अगस्त को कंपनी को इसकी मंजूरी दे दी। 

कंपनी द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार इस आईपीओ में कंपनी 5,150 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। वहीं बजाज पावर वेंचर्स की ओर से 300 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बिक्री पेशकश के लिए रखे जाएंगे। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी से मंजूरी लेना अनिवार्य है।  

jyoti choudhary

Advertising