मई में बजाज ऑटो की बिक्री 10% घटी

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्लीः मई 2017 के बजाज ऑटो के बिक्री आंकड़े आ गए हैं। मई में बाजाज ऑटो की कुल बिक्री 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3.14 लाख वाहन रही है। जबकि मई 2016 में कंपनी ने कुल 3.48 लाख वाहन बेचे थे।

मई में बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1.74 लाख वाहन रही है। जबकि मई 2016 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 2.04 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में भी सालाना आधार पर 3 फीसदी की कमी आई है। मई में बजाज ऑटो ने 1.4 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट किया जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.43 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था।

मई 2017 में बजाज ऑटो की टू-व्हीलर बिक्री भी सालाना आधार पर 10 फीसदी गिरी है। मई 2017 में बजाज ऑटो ने 2.77 लाख टू-व्हीलर बेचें हैं जबकि मई 2016 में कंपनी ने 3.07 लाख टू-व्हीलर बेचे थे। इसी तरह मई में कंपनी का टू-व्हीलर एक्पोर्ट भी सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 1.21 लाख वाहन रहा है जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.28 लाख टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए थे।

मई 2017 में बजाज ऑटो के कमर्शियल वाहन बिक्री आंकड़ों मे भी गिरावट दर्ज की गई है। मई 2017 में बजाज ऑटो की कुल कमर्शियल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 36,641 वाहन रही है जबकि मई 2016 में कंपनी ने 40,311 कमर्शियल वाहन बेचे थे।

मई 2017 में बजाज ऑटो की कुल घरेलू कमर्शियल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 17,524 वाहन रही है जबकि मई 2016 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 24412 कमर्शियल वाहन बेचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News