जनवरी में Bajaj Auto की बिक्री 18% घटी

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः जनवरी महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर जनवरी में बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी घट गई है। इस साल जनवरी में बजाज ऑटो ने कुल 2,41,917 गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल जनवरी में बजाज ऑटो ने कुल 2,93,939 गाड़ियां बेची थी। घरेलू बाजार में भी बजाज ऑटो की बिक्री घटी है। सालाना आधार पर जनवरी में घरेलू बाजार में बजाज ऑटो की बिक्री 1,61,870 यूनिट से 16 फीसदी घटकर 1,35,188 यूनिट रही है। सालाना आधार पर जनवरी में बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 1,32,069 यूनिट से 19 फीसदी घटकर 1,06,729 यूनिट रहा है।सालाना आधार पर जनवरी में बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल की बिक्री 16 फीसदी घटी है। सालाना आधार पर जनवरी में बजाज ऑटो की कमर्शियल वाहनों की बिक्री 27 फीसदी घटी है।

मैरिकोः मुनाफा 6.8% घटा, आय 7.4% घटी
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मैरिको का मुनाफा 6.8 फीसदी घटकर 191.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में मैरिको का मुनाफा 205.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मैरिको की आय 7.4 फीसदी घटकर 1417 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में मैरिको की आय 1530.3 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैरिको का एबिटडा 290 करोड़ रुपये से घटकर 272.4 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैरिको का एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से बढ़कर 19.2 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News