बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18% बढ़कर 1,942 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून, 2024 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,942 करोड़ रुपए हो गया है। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,644 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 

दोपहिया और तिपहिया विनिर्माता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 11,932 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,312 करोड़ रुपए था। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच साल की अवधि के लिए संगीता रेड्डी को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News