Paytm कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी कर सकती है छंटनी!

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 05:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से परिचालन बंद करने के निर्देशों के बाद 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सेवाएं बंद होनी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इससे जुड़े दावे किए जा रहे हैं। 

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने कई डिविजन जिनमें ऑपरेशन या परिचालन इकाई भी शामिल है, में छंटनी की तैयारी कर ली है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल 2,775 कर्मचारी हैं।

कंपनी के प्रवक्ता का कहना था कि कंपनी जल्द ही AI ऑटोमेशन लागू करने वाली है। माने आदमी से ज़्यादा काम मशीन से होगा। एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इम्प्लॉइज़ के बीच डर है। हर टीम को ‘ऊपर से’ फोन आ रहे हैं, कि वर्कफोर्स कम किया जाए। दिसंबर, 2023 में AI अपनाने के बाद 1000 से ज्यादा नौकरियां गई थीं। ऐसी अटकलें हैं कि इस बार उससे भी कहीं अधिक नौकरियां जा सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News