6 दिन में खराब हुआ श्रवण यंत्र, अब जैन मैडीकल स्टोर्स देगा हर्जाना

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 10:03 AM (IST)

दुर्ग: गंजपारा निवासी 93 वर्षीय सीनियर सिटीजन लक्ष्मीनारायण राठी का नया श्रवण यंत्र खराब हो गया जिस पर जिला उपभोक्ता फोरम ने जैन मैडीकल स्टोर्स के मालिक को दोषी पाते हुए उसे हर्जाना देने का आदेश दिया। 

क्या है मामला
सीनियर सिटीजन लक्ष्मीनारायण राठी को कम सुनाई देता था जिस कारण उसने 7 जुलाई 2016 को जैन मैडीकल स्टोर्स से 2100 रुपए में श्रवण यंत्र खरीदा। वह 6 दिन में ही खराब हो गया। मशीन के खराब होने से उसे काफी मानसिक परेशानी हुई। उसने दुकान में मशीन खराब होने की शिकायत की पर समस्या का निराकरण नहीं किया गया। अधिवक्ता के माध्यम से उसे लीगल नोटिस भेजा गया तब भी उसने ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर उसने जिला उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। 

यह कहा फोरम ने
जिला उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष मैत्रेयी माथुर, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जैन मैडीकल स्टोर्स के प्रोप्राइटर राजेश जैन को दोषी ठहराते हुए उसे कुल 37100 रुपए हर्जाना एक माह के भीतर देने का आदेश दिया है। हर्जाने की राशि में मशीन की कीमत 2100 रुपए, मानसिक कष्ट के लिए 25,000 और 10,000 वाद व्यय शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News